मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल , मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी मध्य प्रदेश करंट अफेयर 2021 आपके लिए उपलब्ध कराया जा रहा है यह एक से अधिक भागों में उपलब्ध कराया  इस श्रंखला का यह भाग 1 है भाग 1 के बाद आपको मध्य प्रदेश करंट अफेयर के भाग 2 ,  भाग 3 , भाग 4…  क्रमशः उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें जनवरी से लेकर दिसंबर 2021 तक का संपूर्ण करंट अफेयर कवर किया जाएगा

  • सेफ सिटी कार्यक्रम का संबंध बालिका – महिलाओं को शहर में सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है यह मध्य प्रदेश के 6 शहरों छिंदवाड़ा, छतरपुर, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में शुरू किया गया है

  • मध्य प्रदेश के किन दो शहरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू की गई है इंदौर और भोपाल 

  • देश का पहला आईएसओ सर्टिफाइड तथा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर आधारित रेलवे स्टेशन हबीबगंज जिसका नए नाम भोपाल की “अंतिम हिंदू शासक ”  रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है गोंड रानी कमलापति सरदार निजाम शाह की विधवा थी इन्होंने गिन्नौरगढ़ जो वर्तमान में सीहोर जिले में है से शासन किया था निजाम शाह ने भोपाल में रानी के लिए कमलापति महल बनवाया था रानी कमलापति के द्वारा जल प्रबंधन के क्षेत्र में महान काम किए गए हैं इनकी मृत्यु 1723 में हुई थी 

  • नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल NCLT की 15वीं शाखा मध्य प्रदेश के किस जिले में स्थापित की गई है इंदौर 

 

  • टोक्यो ओलंपिक में हॉकी में इंडिया को ब्रोंज मेडल दिलाने वाले मध्यप्रदेश होशंगाबाद के हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया मध्य प्रदेश सरकार ने डीएसपी के पद पर नियुक्त किया है विवेक सागर को FIH द्वारा 2019 का राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है मध्य प्रदेश  सरकार द्वारा विवेक सागर को 1 करोड़  प्रदान किया गया

  •  15 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर जनजाति महासम्मेलन का शुभारंभ किया 15 नवंबर 2021 को पहला जनजाति गौरव दिवस मनाया गया तथा प्रधानमंत्री द्वारा राशन आपके द्वार और सिकल सेल उन्मूलन मिशन योजना प्रारंभ की गई (सिकल सेल बीमारी जनजाति समुदाय में पाई जाती है)

  • छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय किया गया

  • पन्ना टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की वर्ल्ड नेटवर्क आफ बायोस्फीयर रिजर्व सूची में शामिल किया गया है यह भारत का 12 वां और मध्यप्रदेश का तीसरा बायोस्फीयर रिजर्व है मध्य प्रदेश के अन्य दो बायोस्फीयर रिजर्व पचमढ़ी और अमरकंटक है 

  • मध्य प्रदेश के हरदा जिले के कलाकारों ने अनाज से विश्व का सबसे बड़ा चित्र बनाया है जिसमें अयोध्या के राम दरबार की 10800 वर्ग फिट की कलाकृति बनाई गई है

  • मध्य प्रदेश में मनरेगा के तहत सर्वाधिक रोजगार प्रदान करने वाला जिला बालाघाट है तथा सर्वाधिक भुगतान करने वाला जिला शहडोल में

  • लाखा बंजारा झील कहां स्थित है सागर 

  • NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) ने मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेटर अशुंला राव को डोप टेस्ट में  फ़ेल होने पर, 4 साल का प्रतिबंध लगाया

  • दृष्टिहीन विद्यार्थियों के लिए राज्य की पहली ई लाइब्रेरी जबलपुर में स्थापित की गई 

  • मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा सोलर पंप योजना प्रारंभ की गई है

  •  ” मिशन परिवार विकास “  किस कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है परिवार कल्याण कार्यक्रम

  • खंडवा ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर पहला ” फ्लोटिंग म्यूजिकल फाउंटेन ” बनाया जाएगा

  •  दुलार किट और कंपोस्टेबल बैग कार्यक्रम किस नगर निगम की पहल है भोपाल नगर निगम

  • कस्टम प्रोसेसिंग योजना जिसका उद्देश्य फसलों की कटाई सफाई ग्रेडिंग इत्यादि कार्यों के लिए कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराना है मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई

  • केन बेतवा लिंक परियोजना में मध्यप्रदेश के कौन-कौन से जिले शामिल हैं छतरपुर पन्ना टीकमगढ़ निवाड़ी

  •  नीति आयोग द्वारा जारी मल्टीडाइमेंशनल पॉवर्टी इंडेक्स 2021 में मध्य प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है चौथा

        प्रथम – बिहार

       दूसरे – झारखंड

       तीसरे – यूपी

  • पश्चिम मध्य रेलवे की कोटा भोपाल जबलपुर मंडलों में ऑटोमेटिक कोच वॉशिंग मशीन स्थापित करने वाला पहला रेलवे ज़ोन बना है पश्चिम मध्य  रेलवे जोन मुख्यालय जबलपुर 

  • मध्यप्रदेश में सिरपुर वेटलैंड कहां स्थित है इंदौर 

  •  मध्य प्रदेश का पहला  राजकीय होटल प्रबंधन संस्थान स्थापित किया जाएगा जबलपुर में

  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनोवेशन बुक में मध्यप्रदेश के किस सोलर प्लांट को शामिल किया गया है रीवा सोलर मेगा प्लांट  क्षमता 750 मेगावॉट

  • सकर माउथ फिश मध्यप्रदेश के किस नदी में मिली है सिंध नदीभिंड (यह मूल रूप से उष्णकटिबंधीय दक्षिण अमेरिकी प्रजाति है)

  •  मन्नू भंडारी ( महेंद्र कुमारी ) कौन है जिनका हाल ही में निधन हो गया मशहूर लेखिका मन्नू भंडारी का 90 वर्ष की उम्र में निधन हुआ यह मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से हैं

  •  लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत बालिकाओं को महाविद्यालय में एडमिशन लेने पर मध्य प्रदेश सरकार स्कॉलरशिप के रूप में कितनी राशि देगी ₹ 25000

  • देश का पहला वर्चुअल विधानसभा सत्र मध्यप्रदेश विधानसभा में आयोजित किया गया 21 सितंबर 2020 को 

  •  दस्तक अभियान आरंभ मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से, गोपाल भार्गव के द्वारा , 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं के लिए 

  • एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा जारी कस्टमर सेटिस्फेक्शन सर्वे में देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट इंदौर को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ तीसरा

        प्रथम – बड़ोदरा

        दूसरे – उदयपुर

        चौथे – जोधपुर , सूरत , प्रयागराज  

  • मध्य प्रदेश के 19वे राज्यपाल मंगू भाई छगनभाई पटेल 6 जुलाई 2021 को नियुक्त किया गये

  •  मध्यप्रदेश में जमीन की खरीद-फरोख्त के संबंध में पारदर्शिता लाने संबंधी एक्ट कौन सा है  टाइटलिंग एक्ट 2021

  • इंडिया स्मार्ट सिटी प्रतियोगिता 2020 में मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को किस शहर के साथ देश में प्रथम स्थान प्रदान किया गया सूरत 

  • मध्यप्रदेश के कितने शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट लागू है सात शहरों में भोपाल, इंदौर ,ग्वालियर , जबलपुर, उज्जैन ,सतना , सागर

  • सुरमा भोपाली जगदीप प्रसिद्ध बॉलीवुड हास्य अभिनेता का संबंध दतिया से है इनका वास्तविक नाम सैयद जवाहर अली जाफरी है 

  • जलाशयों की जल भंडारण क्षमता को पुनर्स्थापित करने वाला राज्य कौन सा है मध्य प्रदेश

  • प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में कार्य पूर्ण करने वाला देश का पहला  जिला हरदा 

  •  मध्यप्रदेश में पहला ड्रोन मेला आयोजित किया गया ग्वालियर में

  • मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता कौन हैं प्रशांत सिंह 

  •  नीति आयोग द्वारा जारी इज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2020 में मध्यप्रदेश को चौथा स्थान प्राप्त हुआ

प्रथम – आंध्र प्रदेश

दूसरा – तेलंगाना

तीसरा – यूपी

 

  • सुमित्रा महाजन – इंदौर से लगातार कितनी बार सांसद बने 8  इन्हें ताई के नाम से जाना जाता है सुमित्रा महाजन द्वारा मातोश्री रानी अहिल्याबाई होल्कर पर लिखी गई पुस्तक मातोश्री इन्हें 2021 का पद्म विभूषण प्राप्त हुआ

  •  हाल ही में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा माय ट्रैफिक माय सेफ्टी ऐप का का प्रारंभ किस शहर में किया  ग्वालियर

  • 2021 में ब्रिटेन के डायना अवार्ड से सम्मानित किया गया चिल्ड्रन फाउंडेशन के कैलाश सत्यार्थी को जिन्हें 2014 का नोबेल शांति   पुरस्कार प्राप्त हुआ उनका जन्म विदिशा में हुआ है

  •  मध्यप्रदेश के किस शहर में 300 करोड़ की टेक्सटाइल परियोजना स्थापित की जाएगी बुरहानपुर

  •  मध्य प्रदेश का कौन सा जिला सड़क हादसों में कमी लाने के मामले में देश में प्रथम स्थान पर है गुना

  • मध्य प्रदेश की पहली की  E कृषि उपज मंडी – हरदा

  •  भारत की पहली महिला क्रिकेट कॉमेंटेटर चंद्रा नायडू का निधन इंदौर में हुआ यह पहले टेस्ट कप्तान सी के नायडू की पुत्री है जिनका संबंध इंदौर से है

  • 7 मार्च 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राज्य स्तरीय जनजाति कार्यक्रम का उद्घाटन संग्रामपुर दमोह में किया गया तथा  संग्रामपुर को देश का पहला पुरातत्व पार्क बनाने की घोषणा की गई संग्रामपुर  में सिंगोरगढ़ का किला

  •  देश का पहला इलेक्ट्रॉनिक बीम रेडिएशन केंद्र मध्य प्रदेश में कहां स्थापित किया गया है इंदौर

  •  फर्नीचर और खिलौना क्लस्टर मध्य प्रदेश के किस जिले में विकसित किया जा रहा है इंदौर

  •  किस कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है एनीमिया मुक्त भारत

  •  मध्य प्रदेश का पहला ऑटोमेटिक वाशिंग प्लांट किस स्टेशन पर लगाया गया है रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल

यह भी पढ़ें (पढ़ने के लिए क्लिक करें)

मध्य प्रदेश करंट अफेयर 2020-21

मध्यप्रदेश के पुरस्कार एवं सम्मान 2020-21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *