भोपाल जिला

मध्य प्रदेश के प्रमुख जिलों की श्रृंखला में सर्वप्रथम भोपाल जिला से संबंधित सामान्य जानकारी, भोपाल जिला का इतिहास, भोपाल जिला का गठन, भोपाल जिला के नवाब एवं बेगमओ की जानकारी, भोपाल के प्रमुख पर्यटन स्थल, प्रमुख संस्थान आदि की विस्तृत जानकारी इस लेख में प्रदान की गई है जो आगामी पटवारी परीक्षा एवं व्यापम, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के लिए उपयोगी है

"<yoastmark

 

भोपाल जिला कब बना

वर्ष 1972

मुख्‍यालय

भोपाल

भोपाल का क्षेत्रफल

2,772 वर्ग कि.मी.(50 वाँ स्‍थान

प्रमुख नदियाँ

कोलार नदी

 भोपाल जिला के सीमावर्ती जिले

उत्‍तर गुना पूर्व रायसेन
पश्चिम सीहोर उत्‍तर-पूर्व विदिशा
उत्‍तर-पश्चिम राजगढ़

 

भोपाल जिले में ग्रामों की संख्‍या

614 (18 गैर आबादी) 

भोपाल जिले में तहसील

03 ( हुजुर, बैरसिया, कोलार)

भोपाल जिला में विकासखण्‍ड

02 ( फन्‍दा, बैरसिया )

भोपाल जिला की जनसंख्‍या

23,71,061 (चतु‍र्थ स्‍थान)

भोपाल जिला का जनसंख्‍या घनत्‍व

855 प्रति वर्ग कि.मी. ( प्रथम स्‍थान )

भोपाल की दशकीय जनसंख्‍या वृध्दि दर

28.62 %

भोपाल का लिंगानुपात

918 प्रति हजार पुरूष ( 33 वाँ स्‍थान ) 

भोपाल जिले का शिशु लिंगानुपात

920 प्रति हजार बालक

भोपाल जिला की कुल साक्षरता दर

80.37 %

भोपाल जिला की पुरूष साक्षरता दर

85.42 %

भोपाल जिला की महिला साक्षरता दर

74.87 %

 

 भोपाल संभाग

भोपाल संभाग में मध्‍यप्रदेश के पांच जिले शामिल है

भोपाल  विदिशा रायसेन राजगढ सीहोर
  • भोपाल जिला का निर्माण सीहोर से पृथक करके बनाया गया, भोपाल जिला का गठन 26 जनवरी 1972 को किया गया।

  • भोपाल जिले का क्षेत्रफल 2772 कि.मी. में फैला हुआ है।

  • भोपाल जिला सात पहाडियों से घिरा हुआ है।

श्‍यामला हिल्‍स, अरेरा हिल्‍स, करेरा हिल्‍स, वन-ट्री हिल्‍स, दानिश हिल्‍स, कटारा हिल्‍स, ईदगाह हिल्‍स

भोपाल  जिले की भौगोलिक स्थिति

भोपाल जिले के उत्‍तर में गुना जिला, उत्‍तर-पूर्व में विदिशा जिला, पूर्व व दक्षिण-पूर्व में रायसेन जिला, दक्षिण व दक्षिण-पश्चिम में सी‍होर जिला तथा उत्‍तर-पश्चिम में राजगढ़ जिला स्थित है।

मध्य प्रदेश की भौगोलिक स्थिति की अधिक जानकारीके लिए 

Click here

 

  • स्थिति अक्षांतर – 23004’ से 23053’ उत्‍तर
  • स्थिति देशांतर – 77012’ से 77040’ पूर्व

 

  • भोपाल जिला 2011 की जनगणना के अनुसार मध्‍यप्रदेश का सर्वाधिक जनघनत्‍व वाला जिला है। भोपाल जिले का जनघनत्‍व 855 प्रति व्‍यक्ति वर्ग कि.मी. है।

  • भोपाल जिले को झीलों का शहर कहते है

  • भोपाल शहर में भोजताल तालाब स्थित है इस तालाब के मध्‍य में राजा भोज की प्रतिमा बनी हुई है। भोजताल तालाब का निर्माण राजा भोज ने करवाया था।

भोपाल जिला का इतिहास/ भोपाल रियासत

  • भोपाल का पुराना नाम भोजपाल था।

  • भोपाल की स्‍थापना परमार वंश के राजा भोज ने 1000-1055 ईस्‍वी में की थी उनके राज्‍य की राजधानी धार थी जो आज मध्‍यप्रदेश का एक जिला है।

  • गोंड शासिका रानी कमलावती भोपाल की रहने वाली थी। इनके पति का नाम निजाम शाह था। इनके पुत्र का नाम नवल शाह था।

  • निजामशाह का भतीजा चैनशाह गिन्‍नौरगढ़ के किले का शासक था। निजाम शाह की हत्‍या इनके भतीजे चैनशाह ने जहर देकर की थी।

  • कमलावती का सबंध गिन्‍नौरगढ़ के किले से है।

  • 1723-24 में भोपाल एक रियासत थी।

  • 1818 में अग्रेंजो ने भोपाल रियासत को ब्रिटिश सत्‍ता में मिला लिया गया।

  • भोपाल को भारतीय संघ में 1 जून 1949 को शामिल किया गया था।

  • वर्ष 1818 में दोस्‍त मोहम्‍मद खान के उत्‍तराधिकारियों ने एंग्‍लों भोपाल संधि के द्वारा भोपाल को ब्रिटिश राज्‍य की रियासत बना दिया। 

  • इसके बाद भोपाल शहर की स्‍थापना अफगान सिपाही दोस्‍त मोहम्‍मद खान ने की थी।

  • दोस्‍त मोहम्‍मद खान अफगान सिपाही था।

नोट – भोपाल क्षेत्र रानी कमलावती की सहायता करने पर दोस्‍त मोहम्‍मद खान को उपहार में मिला था।

  • दोस्‍त मोहम्‍मद खान ने भोपाल से 10 कि.मी. दूर जगदीशपुर को अपनी राजधानी बनाया और इसका नाम बदलकर इस्‍लामनगर रखा।

  • भोपाल के समीप दोस्‍त मोहम्‍मद खान ने इस्‍लामनगर में प्रदेश के दो ऐतिहासिक स्‍मारक चमन महल और रानी महल का निर्माण करवाया था।

  • 1728 ई. में दोस्‍त मोहम्‍मद खान की मृत्‍यु के बाद उसका पुत्र सुल्‍तान यार मोहम्‍मद भोपाल राज्‍य का पहला नवाब बना।

  • दोस्‍त मोहम्‍मद खान का मकबरा 1742 ई. में फतेहगढ़ भोपाल में बनवाया गया।

  • दोस्‍त मोहम्‍मद खान की पत्‍नी का नाम फतेह बीबी था।

  • दोस्‍त मोहम्‍मद खान द्वारा मध्‍यप्रदेश की सबसे छोटी ढाई सीढ़ी की मस्जिद का निर्माण भोपाल में दोस्‍त मोहम्‍मद खान ने करवाया था।

  • भोपाल रियासत का विस्‍तार इस्‍लामनगर (हुजूर,फंदा), ओबेदुल्‍लागंज, भोपाल, सीहोर, रायसेन तक था।

  • भोपाल का संस्‍थापक दोस्‍त मोहम्‍मद खान थे।

  • भोपाल का प्रथम नवाब सुल्‍तान यार मोहम्‍मद बने थे।

  • पेशवा वाजीराव एवं हैदराबाद के निजाम के मध्‍य 1737 ई. में भोपाल का युध्‍द हुआ इस युध्‍द में हैदराबाद के निजाम की पराजय हुई। इस युध्‍द के बाद दोनों के बीच दौरासराय की संधि हुई। इस संधि के तहत नर्मदा चम्‍बल क्षेत्र के मध्‍य का सारा क्षेत्र मराठा के अधीन आ गया था।

  • भोपाल रियासत की प्रथम बेगम – कुदसिया बेगम (गौहर बेगम) बनी थी।

  • भोपाल में जामा मस्जिद का निर्माण गौहर बेगम (कुदसिया बेगम) ने करवाया था।

नोट – भोपाल की जामा मस्जिद की नींव 1832 ई. में रखी गई जो 1857 ई. में बनकर तैयार हो गई थी। इस मस्जिद को शुक्रवार मस्जिद के नाम से भी जाना जाता है। 

भोपाल जिला के नवाबों की सूची

क्र. भोपाल के नवाब के नाम शासन काल
1. नवाब दोस्‍त मोहम्‍मद 1723-1728
2. नवाब सुल्‍तान यार मोहम्‍मद 1728-1742
3. नवाब फैज मोहम्‍मद  1742-1777
4. नवाब हयात मोहम्‍मद 1777-1807
5. नवाब गौस मोहम्‍मद 1807-1826
6. नवाब मुईज़ मोहम्‍मद 1826-1837
7. नवाब जहांगीर मोहम्‍मद 1837-1844
8. अल-हज नवाब मोहम्‍मद हमीदुल्‍लाह 1926-1947

भोपाल जिले की बेगमओं की सूची

क्र. भोपाल बेगमों का नाम  शासन काल
1. कुदसिया बेगम 1819-1873
2. नवाब सिंकदर बेगम 1860-1868
3. बेगम सुल्‍तान शाहजहां 1868-1901
4. बेगम खुसरो जहां 1901-1926
5. बेगम साजिदा सुल्‍तान 1961-1995

भोपाल की बेगमों का शासन

कुदसिया बेगम

  • कुदसियो बेगम ने गौहर महल का निर्माण 1820 ई. में करवाया इन्‍हें गौहर बेगम के नाम से भी जाना जाता है।
  • गौहर महल भोपाल रियासत का पहला महल है।
  • गौहर महल के अन्‍दर दीवान-ए-आम और दीवान-ए-खास स्थित है।

सिकंदर जहां बेगम

  • भोपाल की दूसरी बेगम सिकंदरा जहां बेगम थी। सिकंदरा जहां बेगम का मूल नाम मोती बीबी था।
  • सिकंदर जहां बेगम ने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों का समर्थन किया था इन्‍होंने मोती मस्जिद और मोती महल का निर्माण करवाया।

शाहजहां बेगम

  • शाहजहां बेगम ने ताज-उल मस्जिद का निर्माण भोपाल में करवाया। इस मस्जिद को मस्जिदों का ताज कहा जाता है।
  • ताज-उल मस्जिद का निर्माण 1966 ई. में प्रारंभ हुआ था। इस मस्जिद के कार्य को रोक दिया गया था जिसे आजादी के बाद 1971 ई. में भोपाल के इमरान मोहम्‍मद खान और मौलाना शहीद हाशमत अली ने मस्जिद निर्माण कार्य प्रारंभ किया था। इस मस्जिद का पूर्ण निर्माण 1985 ई. में हुआ। 
  • ताज-उल मस्जिद गुलाबी रंग से निर्मित बलुआ पत्‍थर की इस मस्जिद में हर साल तीन दिन का इत्जिमा उर्स लगता है।
  • शाहजहां बेगम ने भोपाल में बेनजीर भवन का निर्माण करवाया व शाहजहानाबाद की स्‍थापना की।

खुसरो जहां बेगम

  • खुसरो जहां बेगम 1901-1926 ई. में यह अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍व वि़द्यालय की प्रथम चांसलर थी।
  • खुसरो जहां बेगम को सुल्‍तान जहां बेगम के नाम से भी जानते है। 
  • खुसरो जहां बेगम (सुल्‍तान जहां बेगम) ने 1909 ई. में मिंटो हॉल का निर्माण करवाया था। मिंटो हॉल म.प्र. का पुराना विधानसभा भवन है। जिसे 1996 ई. में इंदिरा गांधी विधानसभा भवन बना दिया गया। यह इंदिरा गांधी विधानसभा भवन भोपाल में अरेरा हिल्‍स पर स्थित है।
  • खुसरो जहां बेगम का महल शौकत महल था जो वर्तमान में भोपाल नगर निगम का कार्यालय है।
  • खुसरो जहां बेगम ने नूर-उस-सबा नामक महल का निर्माण करवाया था। जिसे वर्तमान में एक हेरिटेज होटल के रूप में बदल दिया गया है।
  • हमीदुल्‍लाह खान भोपाल के अगले नवाब 1926-60 ई. में बने थे।

नोट – भारत आजादी के समय भोपाल राज्‍य के नवाब हमीदुल्‍लाह खान थे।

  • हमीदुल्‍लाह खान की दो बेटियाँ थी, जिनमें से बड़ी बेटी बेगम अबिदा सुल्‍तान भारत विभाजन के बाद पाकिस्‍तान चली गयी। इसकी छोटी बेटी बेगम साजिदा सुल्‍तान का विवाह पटौदी (हरियाण) के नवाब इख्तिखार अली खान मंसूरी से हुआ था। इसी नवाब पटौदी को भोपाल का नवाब भी कहा जाता है। इख्तिखार अली खान मंसूरी पटौदी खानदान के आठवें नवाब थे।
  • इख्तिखार अली खान पटौदी एक मात्र टेस्‍ट मैच क्रिकेटर है जिन्‍होंने भारत और इंग्‍लैण्‍ड दोनों देशों के लिए मैच खेला है।
  • क्रिकेटर नवाब मंसूरी अली खान पटौदी, इख्तिखार अली खान पटौदी के पुत्र थे।

नोट – अभिनेता सैफ अली खान, पटौदी खानदान के दसवें नवाब है।  

सिकंदर जहां बेगम

  • सिंकदर जहां बेगम के समय 1857 की क्रांति का नेतृत्‍व भोपाल से फा़जिल मो. खान व आदिल मो. खान (गढ़ी रायसेन) ने किया था।

(1857 की क्रांति के महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु)

  • 1818 में अंग्रेजों के विरूध्‍द प्रथम विद्रोह महाकौशल क्षेत्र में हुआ जिसका नेतृत्‍व अप्‍पा जी भोसले ने किया।
  • मध्‍यप्रदेश में 1857 की क्रांति का प्रथम विद्रोह नीमच की छावनी से हुआ।
  • मध्‍यप्रदेश में 1857 की क्रांति का दूसरा विद्रोह 14 जून 1857 को मुरार छावनी (ग्‍वालियर) से किया गया।

भोपाल जिला का आधुनिक स्वतंत्रता संग्राम में योगदान 

  • लोकतंत्रिय शासन की स्‍थापना के लिए वर्ष 1938 में भोपाल राज्‍य प्रजामण्‍डल की स्‍थापना की गई थी।
  • वर्तमान में मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल भारत की स्‍वतंत्रता 15 अगस्‍त 1947 के समय स्‍वतंत्र नहीं हुई।
  • भोपाल के नवाब हमीदुल्‍लाह खान को स्‍वतंत्र रखने का निर्णय लिया। परंतु वर्ष 1948 में  भोपाल राज्‍य की भारत में विलय की मांग उठने लगी। परंतु जनता के दवाब को देखकर सरदार बल्‍लभ भाई पटेल ने हस्‍तक्षेप किया जिसके कारण भोपाल के नवाब हमीदुल्‍लाह खान को विवश होकर विलय समझौते पर हस्‍ताक्षर किये।
  • इस आंदोलन को गति देने के लिए भाई रतन कुमार और उनके सहयोगियों ने ‘नई राह’ नामक अखबार निकाला।
  • भोपाल को 1 जून 1949 को म.प्र. का पार्ट-सी में सम्मिलित किया गया।

 

            भोपाल जालियाँवाला हत्‍याकांड – 14 जनवरी 1949
  • भोपाल जलियाँवाला हत्‍याकांड 14 जनवरी 1949 को बोरास गांव (वर्तमान में रायसेन जिले में है) में नर्मदा नदी के किनारे तिरंगा फहराने के कारण भोपाल की नवाबी सेना के अधिकारी जाफरअली खॉ और स्‍थानीय लोगों के मध्‍य विद्रोह होने के कारण नवाबी सेना ने बैजनाथ गुप्‍ता, वीरधनसिंह, विशालसिंह, मंगल सिंह और छोटे लाल की गोली मार कर हत्‍या कर दी। इसी कारण इसे भोपाल जालियाँवाला हत्‍याकांड कहते है।

 

भोपाल जिले का सामान्‍य ज्ञान 

  • भोपाल सर्वाधिक विश्‍व विद्यालय वाला जिला है।
क्र.

भोपाल के विश्‍वविद्यालय के नाम 

स्‍थापना वर्ष स्‍थान
1. बरकतउल्‍ला विश्‍व विद्यालय  1970 भोपाल
2. माखनलाल चतुर्वेदी  राष्‍टीय पत्रकारिता एवं संचार विश्‍व विद्यालय 1990 भोपाल
3.  राजा भोज मुक्‍त विश्‍व विद्यालय  1991 भोपाल
4.  अटल विहारी वाजपेयी हिन्‍दी विश्‍व विद्यालय  1971 भोपाल
5.  राष्‍टीय विधि संस्‍थान विश्‍व विद्यालय  1997 भोपाल
6.  राजीव गांधी प्रौधोगिकी विश्‍व विद्यालय 1998 भोपाल
  • बरकतउल्‍ला विश्‍व विद्यालय में सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी की सृजनपीठ स्थित है।
  • हिन्‍दी ग्रंथ अकादमी की स्‍थापना 1970 में भोपाल में की गई।
  • मध्‍यप्रदेश का भोपाल में दूसरा आकाशवाणी केंद्र 31 अक्‍टूबर 1956 को स्‍थापित किया गया। ( प्रथम अकाशवाणी केंद्र 22 मई 1955 – इंदौर)
  • शौर्य स्‍मारक को भोपाल में बनाया गया जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी के द्वारा किया गया।
  • इंदिरा गांधी राष्‍टीय मानव संग्रहालय भोपाल में 1985 में स्‍थापित किया गया।
  • भोपाल जिला मांस उत्‍पादन में प्रथम स्‍थान पर है।
  • प्रदेश का पहला एनर्जी पार्क भोपाल में स्थित है।
  • प्रदेश का पहला मॅाडल ब्‍लड बैंक भोपाल के हमीदिया चिकित्‍सालय में‍ स्थित है।
  • प्रतिशत की दृष्टि से सबसे अधिक नगरीय जनसंख्‍या भोपाल में है।
  • राज्‍यकीय मछली महाशीर का संरक्षण भोपाल के केरवा डेम किया गया है।
  • भोपाल जिले में जल की पूर्ति कोलार नदी और नर्मदा नदी से होती है।
  • भोपाल के कोलार क्ष्‍ोत्र के सतघढी नाम नामक स्‍थान पर खेल गावँ स्‍थापित है।
  • मनुवा बुआ की टोकरी भोपाल में स्थित है।
  • देश और एशिया का पहला भारतीय वन प्रबंधन संस्‍थान (IIFM) भोपाल में स्थित है।

 

              वन विहार राष्‍ट्रीय उद्यान भोपाल

मध्य प्रदेश के  राष्ट्रीय उद्यान की अधिक जानकारी के लिए Click here 

  • इस राष्‍ट्रीय उद्यान स्‍थापना 1979 में की गई थी।
  • नगरीय क्षेत्र के बीचों बीच एक मात्र राष्‍टीय उद्यान है।
  • प्रथम सर्प उद्यान यही स्‍थापित किया गया था।
  • इसको आधुनिक चिडि़याघर भी कहा जाता है।
  • ISO 9001:2008 अवार्ड प्राप्‍त करने वाला पहला राष्‍टीय उद्यान है।
  • यहाँ बर्ड इंटरप्रिटेशन पार्क स्थित है जिससे पक्षियों को गोद लेने की योजना प्रारम्‍भ है।
  • कान्‍ह किसली राष्‍टीय उद्यान से अक्‍टूबर 2019 में मुन्‍ना बाघ को वन विहार राष्‍टीय उद्यान में लाया गया था। मुन्‍ना बाघ के सिर पर प्राकृतिक रूप से CAT और PM लिखा था।

   नोट – मुन्‍ना बाघ की मृत्‍यु 07 मार्च 2021 को 19 वर्ष की आयु में हुई

  • वन विहार राष्‍ट्रीय उद्यान के डिप्‍टी डायरेक्‍टर अशोक कुमार जैन है।

 

  • देश का पहला जैविक खाद्य संयत्र भोपाल में है।
  • हाई सिक्‍यूरिटी एनिमल डिसीज लेबोर्टी हथाईखेड़ा भोपाल में स्थित है।
  • उर्दू एवं संस्‍कृत अकादमी का मुख्‍यालय भोपाल में स्थित है।
  • भोपाल में रेल्‍वे कोच फैक्‍ट्री 1970 में स्‍थापित की गई थी।
  • ISO प्रमाणित स्‍टेशन – अटल स्‍टेशन हबीबगंज, भोपाल में है।
  • रेल्‍वे सेवा आयोग का मुख्‍यालय भोपाल में है।
  • देश की पहली ISO प्रमाणित ट्रेन भोपाल एक्‍सप्रेस है। भोपाल एक्‍सप्रेस देश की पहली ग्रीन ट्रेन है।
  • मध्‍यप्रदेश में एयरपोर्ट की संख्‍या 6 है, जिसमें से राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल में स्थित है।
  • मध्‍यप्रदेश की सबसे बड़ी सर्वाधिक बैठक क्षमता वाली ताजुल मस्जिद है, जिसका निर्माण शाहजहाँ बेगम ने करवाया था।
  • उन्‍नत सांड प्रजनन केंद्र भदभदा भोपाल में स्थित है।
  • जेल अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में स्थित है।
  • पुलिस यातायात प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में स्थित है।
  • पुलिस प्रशिक्षण अकादमी का मुख्‍यालय भोपाल के भौंरी में स्थित है।
  • अटल बिहारी वाजपेयी लोक प्रशासन संस्‍थान भोपाल में स्थित है।
  • BHEL (भारत हेवी इलेक्‍ट्रीक लिमिटेड)  की स्‍थापना ब्रिटेन देश की सहायता से 1964 में की गई थी।
  • इसरो का उपग्रह केंद्र भोपाल में स्थित है।
  • राजमाता मेडिकल कॉलेज भोपाल में स्थित है।
  • पुलिस श्‍वान प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में स्थित 

भोपाल के प्रमुख संग्रहालयओं के नाम  

दुष्‍यांतकुमार पांडुलिपि संग्रहालय,

प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय,

बिरला म्‍यूजियम,

राज्‍य संग्रहालय,

दूर संचार संग्रहालय और

जनजातीय कला संग्रहालय।

  • नरोन्‍हा प्रशासनिक अकादमी शाहपुरा भोपाल में स्थित है।
  • भारतीय होटल प्रंबध संस्‍थान भोपाल में स्थित है।
  • कृषि एवं प्रशिक्षण प्रयोगशाला नबीबाग भोपाल में स्थित है।
  • देश का पहला आपदा प्रबंधन संस्‍थान की स्‍थापना 1987 में  भोपाल में की गई है।
  • एम्‍स भी भोपाल में स्‍थापित किया गया है।
  • भारत भवन, रवीन्‍द्र भवन भोपाल में ही स्थित है।
  • पंडित कुंजीलाल दुबे राष्‍ट्रीय विधी एवं विधायी प्रशिक्ष्‍ाण संस्‍थान भोपाल में स्थित है।
  • स्‍पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) का केंद्र गोरागाँव भोपाल में स्थित है।
  • वर्ष 1960 में CID का मुख्‍यालय और अनुसंधान इकाई का मुख्‍यालय स्‍थापित किया गया था।
  • राज्‍य में अंत्‍योदय योजना की शुरूआत भोपाल के ईंटखेड़ी गाँव से हुई थी।
  • राष्‍ट्रीय न्‍यायिक अकादमी 1994 में भोपाल में स्‍थापित की गई थी।
  • राजशेखर समारोह भोपाल में आयोजित किया जाता है।
  • मध्‍य पर्व समारोह भोपाल में मनाया जाता है।
  • ध्रुपद समारोह भोपाल में मनाया जाता है।
  • सिंधी का मेला भोपाल के संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में लगता है।
  • इसरो का उपग्रह केंद्र भोपाल में स्थित है।
  • राजमाता मेडिकल कॉलेज भोपाल में स्थित है।
  • पुलिस श्‍वान प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में स्थित 

भोपाल जिले के प्रमुख मकबरे और समाधि

  • हसन सिदृीकी का मकबरा,
  • दोस्‍त मोहम्‍मद खान का मकबरा और
  • शाहजहां बेगम का मकबरा भोपाल में स्थित है।

भोपाल जिला की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थाएं

क्र. संस्‍था का नाम  वर्ष स्‍थापना   स्‍थान
1. रवीन्‍द्र भवन 1884 भोपाल
2. मध्‍यप्रदेश कला परिषद 1952 भोपाल
3.  मध्‍यप्रदेशकी साहित्‍य परिषद 1954 भोपाल
4. मध्‍यप्रदेश हिन्‍दी ग्रंथ अकादमी 1969 भोपाल
5. मध्‍यप्रदेश उर्दू अकादमी 1976 भोपाल
6. कालिदास अकादमी 1977-78 भोपाल
7. भारत भवन 1982 भोपाल
8. म.प्र.सिन्‍धी साहित्‍य अकादमी 1963 भोपाल
9. मध्‍यप्रदेश संस्‍कृत अकादमी 1985 भोपाल
10. मध्‍यप्रदेश तुलसी अकादमी 1987 भोपाल
11. भोजपुरी एवं पंजाबी साहित्‍य अकादमी 2013 भोपाल

 

  • भारत भवन की स्‍थापना 13 फरवरी 1982 को इंदिरा गांधी के इसका उद्घाटन किया गया था,भारत भवन श्‍यामला हिल्‍स पर स्थित है। इस भवन के वास्‍तुकार चार्ल्‍स कोरिया थे।

भोपाल जिला के प्रमुख खेल  अकादमी

    भोपाल स्थित प्रमुख खेल अकादमी
  खेल अकादमी स्‍थान वर्ष
म.प्र. शूटिंग अकादमी भोपाल 2007
म.प्र. मार्शल आर्ट अकादमी भोपाल 2007
म.प्र. वाटर स्‍पोर्ट्स अकादमी भोपाल 2007
म.प्र. पुरूष हॉकी अकादमी भोपाल 2007
म.प्र. राज्‍य घुड़सवारी अकादमी भोपाल 2007
म.प्र. एथेलेटिक्‍स अकादमी भोपाल 2016

 

भोपाल गैस कांड 1984

  • भोपाल में 2 से 3 दिसम्‍बर 1984 को मिथाइल आईसो सायनाइट गैस का रिसाव हुआ इस गैस के रिसाव को खत्‍म करने के लिए डॉ बदराजन के द्वारा आपरेशन फैथ चलाया गया।
  • इस गैस की जांच के लिए एन.के. सिंह समिति का गठन किया गया।गैस कांड के समय म.प्र. के मुख्‍यमंत्री अर्जुन सिहं थे।
  • भोपाल गैस कांड के समय म.प्र. के राज्‍यपाल श्री के.एम. चाण्‍डी थे।
  • मुख्‍यमंत्री अर्जुन सिंह के कार्यकाल में डाकू फूलनदेवी ने आत्‍म समर्पण किया था।
  • यूनियन कार्बाईट इंजीनियरिंग लिमिटेड कम्‍पनी के अध्‍यक्ष एण्‍डरसन थे।
  • भोपाल गैस त्रासदी पर 2014 में ‘’A Prayer of Rain’’ नामक फिल्‍म बनाई गई।

 भोपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

  • पर्यटन स्‍थल- गौहर महल, आकार गुडिया घर, विडला मंदिर, मछली घर, सामस गढ़(जैन तीर्थ स्‍थल), मध्‍यप्रदेश मंत्रालय (वल्‍लभ भवन), विधानसभा भवन(इंदिरा गांधी विधानसभा भवन), कमला पार्क, वन विहार राष्‍ट्रीय उद्यान।
  • अंतर्राष्‍ट्रीय हर्बल मेला भोपाल में लगता है।
  • जैवविविधता बोर्ड भोपाल में स्थित है।
  • कृषि अभियांत्रिक अनुसंधान केन्‍द्र भोपाल में स्थित है।
  • इंकोलॉजिकल पार्क भोपाल में स्थित है।
      भोपाल स्थित प्रमुख प्रशासनिक आयोग
मध्‍यप्रदेश अनुसूचित जन‍जाति आयोग भोपाल
अनुसूचित जाति आयोग भोपाल
मध्‍यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल
मध्‍यप्रदेश राज्‍य अल्‍पसंख्‍यक आयोग  भोपाल
राज्‍य महिला आयोग भोपाल
राज्‍य बाल संरक्षण आयोग भोपाल
मध्‍यप्रदेश उपभोक्‍ता संरक्षण आयोग भोपाल
राज्‍य सूचना आयोग भोपाल
मध्‍यप्रदेश राज्‍य योजना आयोग भोपाल
राज्‍य निर्वाचन आयोग भोपाल

 

          भोपाल स्थित प्रमुख प्रशासनिक भवनों के नाम एवं स्‍थान
मुख्‍यमंत्री निवास श्‍यामला हिल्‍स, भोपाल
राज्‍यपाल निवास राजभवन, भोपाल
राज्‍य निर्वाचन आयोग निर्वाचन भवन अरेरा हिल्‍स भोपाल
राज्‍य मानवाधिकार आयोग पर्यावास भवन अरेरा हिल्‍स
मध्‍यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग उर्जा भवन भोपाल
राज्‍य सचिवालय भवन बल्‍लभ भवन भोपाल
राज्‍य संचालनायल सतपुड़ा एवं विध्‍याचल भोपाल
पर्यावास भवन भोपाल ( वास्‍तुकार चार्ल्‍स कोरिया )
नर्मदा भवन भोपाल ( नर्मदा घाटी विकास )

भोपाल जिले के प्रमुख उद्योग

  • कीटनाशक दवाई उद्योग भोपाल में स्थित है।
  • ग्रेफाइड इलेक्‍ट्रोड उद्योग भोपाल में स्थित है।
  • टंग्‍स्‍टन, फिलामेंट और हुकेटलेड वायर भोपाल में स्थित है।
  • पार्टीकल सैंकर बोर्ड इकाई भोपाल में स्थित है।
  • फल संवर्धन इकाई उद्योग भोपाल में स्थित है।
  • जीवाणु खाद संयत्र उद्योग भोपाल में स्थित है।
  • ग्‍लू और जिलेटिन उद्योग भोपाल में स्थित है।
  • ड्राई बैटरी उद्योग भोपाल जिले में स्थित है।
  • इंजन वॉल्‍व उद्योग भोपाल में स्थित है।
  • हैवी इलेक्‍ट्रकल्‍स इंडस्‍ट्रीज उद्योग भोपाल में स्थित है।
  • निशातपुरा रेल्‍वे कोच फैक्‍ट्री भोपाल में स्थित है।
  • मध्‍यप्रदेश का एकमात्र आर्द्र भूमि (Wet Land) भोपाल के बड़े तालाब में 2002 में बनाया गया।
  • भोपाल के बड़े तालाब में राजा भोज की प्रतिमा बनी हुई है। मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा 2021 में घोषणा की गई है कि भोपाल के बड़े तालाब में रानी कमलावती की प्रतिमा बनाई जाएगी। 
  • राज्‍य अपराध ब्‍यूरो 1983 में भोपाल में बनाया गया था।
  •  देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर भोपाल में स्थित है।
  • भारत का पहला स्‍मार्ट सिटी कंट्रोल सेंटर भोपाल में स्थित है।
  • भोपाल का बड़झिरी भारत का पहला कैशलेस गाँव है।
  • भोपाल का बगरौदा मध्‍यप्रदेश की फिल्‍म सिटी कहलाता है।
  • मध्‍यप्रदेश की प्रथम एवं भारत की तीसरी अण्‍डासेल भोपाल में स्थित है।

 

        भोपाल जिले की पत्र-पत्रिकाएं एवं अखबार
  • मध्‍यप्रदेश में सर्वाधिक पत्र-पत्रिकाएं एवं अखबार भोपाल से प्रकाशित होते है।
  • भोपाल से आफ़ताब-ए-कुदरत उर्दू समाचार पत्र प्रकासित होता था जो अब बंद हो गया है। यह भोपाल का पहला उर्दू समाचार पत्र था।
  • उर्दू का भोपाल से नदीम अखबार सबसे पुराना अखबार है जो अभी भी प्रकाशित हो रहा है।
  • मध्‍यप्रदेश का एकमात्र सिंधी भाषा का अखबार ‘’फर्ज’’ है, जो भोपाल से प्रकाशित किया जाता है।
  • सिंधी भाषा की मासिक पत्रिका ‘’अखण्‍ड सिंधु संसार’’ का प्रकाशन भोपाल से होता है।
  • वर्ष 1905 से ग्‍वालियर से प्रकाशित होने वाला पहला साप्‍ताहिक समाचार पत्र जयाजी प्रताप का नव संस्‍करण मध्‍यप्रदेश संदेश के नाम से भोपाल से प्रकाशित होता है।
  • नई-दुनिया समाचार-पत्र वर्ष 5 जून 1947 को इंदौर से हिन्‍दी भाषा में प्रकाशित हो रहे हैं अन्‍य भोपाल, जबलपुरव ग्‍वालियर से।
  • पंचायिका नाम पत्रिका का संपादन माध्‍यम संस्‍था करती है।
  • मध्‍यप्रदेश हिन्‍दी साहित्‍य समिति – भोपाल 

 

          भोपाल से प्र‍काशित होने वाली प्रमुख पत्र एवं पत्रिकाएं
1. मध्‍यप्रदेश साहित्‍य सरोवर 2. मध्‍यप्रदेश संदेश (मासिक पत्रिका)
3. अक्षरा  4. ओजस्विनी (मासिक पत्रिका)
5. आंचलिक पत्रकार (मासिक पत्रिका) 6. कृषक जगत (साप्‍ताहिक)
7. खेती संसार (मासिक पत्रिका) 8. किसान अभिकल्‍पना (साप्‍ताहिक)
9. प्रेरणा (त्रैमासिक) 10. कर्मनिष्‍ठा (साप्‍ताहिक)
11. डेमोक्रेटिक वर्ल्‍ड (साप्‍ताहिक) 12. साक्षात्‍कार  (मासिक)
13. दिव्‍यलोक  14. धमार्थी (मासिक)
15. नेचर टुडे (मासिक) 16. चकमक (मासिक)
17. पॉलिटिकल व्‍यू (साप्‍ताहिक) 18. कृषक दुनिया (साप्‍ताहिक)
19. उर्वशी 20. साहित्‍य सागर (मासिक)
21. मध्‍यप्रदेश सहकारी समाचार 22. सूचना मंच (त्रैमासिक)
23. अहा! जिंदगी  (मासिक)  2005 से भास्‍कर समूह द्वारा प्रकाशित है। 24. शैक्षिक पलाश ( राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र का प्रकाशन
25. शांति ध्‍वज 26. प्रगतिशील वसुधा (साहित्यिक पत्रिका)
27. समर लोक (त्रैमासिक) 28. शैक्षणिक संदर्भ 
29. शिवम 30. समीरा
31. शिवम पूर्णा 32. शिखर वार्ता
33. समागम (मासिक) 34. शब्‍द शिल्पियों के आस-पास 
35. मीडिया मीमांसा (त्रैमासिक) 36. महरून्निसा परवेज
37. अक्षर शिल्‍पी (त्रैमासिक) 38. कला समय 

 

 भोपाल के प्रमुख खेल स्‍टेडियम

1.  ऐशबाग स्‍टेडियम  (एस्‍ट्रोटर्फ सुविधा)
2. तात्‍या टोपे स्‍टेडियम ( जर्मन ट्रेक सुविधा ) 
3. अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम
4. बाबे अली स्‍टेडियम
5. सांई क्षेत्रीय स्‍टेडियम, गौरेगांव ( भोपाल )
6. प्रकाश तरण पुष्‍कर
  • मध्‍यप्रदेश में एथेलेटिक्‍स एसोसिएशन भोपाल में स्थित है।
  • भोपाल में बाबा-ए-अली स्‍टेडियम और तात्‍या टोपे स्‍टेडियम स्थित है।
  • ऐशबाग स्‍टेडियम कृत्रिम घास (एस्‍ट्रोटर्फ) वाला एकमात्र स्‍टेडियम स्थित है।
  • उध्‍दव दास मेहता खेल प्राधिकरण(SAI) भोपाल में स्थित है।

भोपाल की प्रमुख हस्तियां (व्‍यक्तियों) की जानकारी

                वर्षा वर्मन
  • इनका जन्‍म भोपाल जिले में हुआ है।
  • यह निशानेबाज खिलाड़ी है।
  • वर्तमान में अमेरिका में हॉर्वर्ड विश्‍वविद्यालय में पढ़ाई कर रही है।
  • वर्षा वर्मन को 2013 में एकलव्‍य पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ।
  • 2014 में विक्रम पुरस्‍कार जीता है।

 

              उस्‍ताद नासिर हुसैन
  • इनका जन्‍म भोपाल में 1926 में हुआ।
  • यह फिल्‍म निर्देशक रहे।
  • इन्‍होंने यादों की बारात (1973) और कयामत से कयामत तक (1988) में निर्देशक की।

 

                रघुराम राजन
  • इनका जन्‍म भोपाल में हुआ।
  • भारतयी अर्थशास्‍त्री एवं भारत के 23वें RBI गवर्नर (2013-16) रहें।
  • 2003-2006 तक IMF के निर्देशक रहें।

 

        डॉ.शंकरदयाल शर्मा
  • इनका जन्‍म भोपाल जिले में हुआ था।
  • 1992 से 1997 में भारत के 9वें राष्‍ट्रपति रहें।
  • भोपाल स्‍टेट के पहले मुख्‍यमंत्री रहे।
  • शंकरदयाल शर्मा ने इंदिरा गांधी विधान सभा भवन का उद्घाटन किया था।

 

              बशीर बद्र
  • इनका जन्‍म उत्‍तरप्रदेश में हुआ किन्‍तु इनका कार्यक्षेत्र भोपाल रहा। यह एक उर्दू के श्रेष्‍ठ शायर रहे।

 

  • जिज्ञासा राजपूत और दिव्‍या पंवार मुक्‍केबाज की खिलाड़ी है।
  • मौलाना बरकतउल्‍ला का जन्‍म भोपाल में हुआ था।
  • निर्मला बुच का जन्‍म भोपाल जिले में हुआ था।
  • अन्‍नुकुमार का जन्‍म भोपाल जिले में हुआ था इनका प्रथम नाटक – रूका हुआ फैसला था।
  • हकीम शैय्यद जिल्‍लुर रहमान का जन्‍म भोपाल में हुआ था। जो यूनानी चिकित्‍सक के रूप में जाने जाते थे।
  • भोपाल से प्रकाशित होने वाले दैनिक समाचार पत्र – आफ़ताब ए जहीद, रोजगार और निर्माण, हिंदी एक्‍शन।
  • म.प्र. की पहली अन्‍तर्राष्‍ट्रीय उडान भोपाल एयरपोर्ट से हज यात्रा के लिए 2010 में हुई थी।
  • म.प्र. ऊर्जा विकास निगम की स्‍थापना 1982 में भोपाल में की गई थी।

 

            मध्य प्रदेश का नया विधान सभा भवन 
  • इस विधान सभा भवन का प्राचीन नाम मिंटो हॉल था इसका नाम बदलकर इंदिरा गांधी विधान सभा भवन कर दिया गया
  • नया विधान सभा भवन का शिलान्‍यास 1981 में मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल बलराम जाखड़ द्वारा किया गया।
  • नया विधान सभा भवन की नीव 17 दिसम्‍बर 1984 को रखी गई।
  • 3 अगस्‍त 1996 को पूर्ण रूप से बनाया गया। इसका उद्घाटन राष्‍ट्रपति शंकरदयाल शर्मा द्वारा किया गया।
  • नया विधान सभा भवन के समय म.प्र. के मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह थे।
  • विधान सभा भवन को आगा खॉ अवार्ड प्राप्‍त हुआ। 

 

म.प्र. का करेन्‍ट अफेयर्स

  • कु. गार्गी सिंह परिहार को वर्ष 2019 का एकलव्‍य पुरूस्‍कार मिला यह कराटे खेल से संबध रखती है जो भोपाल जिले से है।
  • श्री शंकर पाण्‍डे का वर्ष 2019 का एकलव्‍य पुरूस्‍कार मिला यह फैंसिंग खेल से संबध रखता है जो भोपाल जिले से है।
  • कु.राजेश्‍वरी कुशाराम को वर्ष 2019 का विक्रम पुरूस्‍कार मिला यह केनोइंग-कयाकिंग से सबंध रखती है जो भोपाल जिले से है।
  • श्री फराज खान को वर्ष 2019 का विक्रम पुरूस्‍कार मिला यह घुड़सवारी से सबंध रखता है जो भोपाल जिले से है।
  • कु. चिंकी यादव को वर्ष 2019 का विक्रम पुरूस्‍कार मिला यह शूटिंग से संबध रखती है जो भोपाल जिले से है। 
  • श्री चंद्रकांत हरडे को वर्ष 2019 का विक्रम पुरूस्‍कार मिला यह थ्रो-बॉल से सबंध रखता है जो भोपाल जिले से है।
  • श्री गिरधारी लाल यादव को वर्ष 2019 को विश्‍वामित्र पुरूस्‍कार मिला यह सैलिंग खेल के प्रशिक्षक है जो भोपाल जिले से है।
  • किसान कल्‍याण तथा कृषि विभाग द्वारा भोपाल में करेली गुड मेले 2021 का आयोजन किया गया।
  • म.प्र. हॉकी अकादमी को बढ़ावा देने के लिए पुरूष हॉकी अकादमी की स्‍थापना भोपाल में की गई।
  • म.प्र. में मार्शल्‍ आर्ट अकादमी टी.टी.नगर स्‍टेडियम भोपाल में बनाई जा रही है।
  • आईटी कंपनी विप्रो समूह का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर म.प्र. के भोपाल में खोला जायेगा।
  • अटल जी के नाम पर 60 करोड़ की लागत का ग्‍लोबल पार्क सिंगापुर की सहायता से बनाया जा रहा है।
  • भोपाल के सिंगार चोली भारत माता परिसर का निर्माण किया जा रहा है।
  • देश का पहला मीडिया इंक्‍यूब्‍मेशन सिस्‍टम का उद्घाटन शासकीय रूफटॉप सौर उर्जा संयत्र माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल भोपाल की छत पर किया गया।
  • भोपाल में आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से राष्‍ट्रीय सैनिक स्‍कूल खोला गया।
  • भोपाल के गौरेगांव SAI  के सहयोग से खेलगांव की स्‍थापना की जा रही है। SAI  खेल की एक सर्वोच्‍च संस्‍था है SAI  का मुख्‍यालय भोपाल में स्थित है।
  • भोपाल बैडमिंटन इंदौर स्‍टेडियम में भारत में विश्‍व स्‍तर का बैडमिंटन हॉटस्‍पाट है।

लेखक – मनोज प्रताप सिंह सिसोदिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *