सिंध नदी 

  • सिंध नदी की लंबाई 470 किलोमीटर है ।
  •  यह विदिशा की सिरोंज तहसील से निकलकर गुना को दो भागों में विभाजित करते हुए , शिवपुरी और दतिया से होते हुए भिंड से गुजरकर इटावा के पास यमुना में मिलती है ।

 

सिंध नदी कूनो कुंवारी नदी इन मैप
सिंध कूनो कुंवारी नदियां मैप के माध्यम से

सिंध नदी पर जलप्रपात

  • दतिया में सिंध नदी पर

    1 डगोना जलप्रपात 

    2 संकुआ जलप्रपात 

  • शिवपुरी में सिंध नदी पर

     1 पावा (पोहरी) जलप्रपात

     2 सुलतानगढ़ जलप्रपात

     3 भूरा खोंन जलप्रपात स्थित है

सिंध नदी पर बांध

  • दतिया में सिंध नदी पर सिंध बैराज सागर को 2018 में मंजूरी मिली है ।
  • मध्य प्रदेश का सबसे लंबा नदी पुल अमोला शिवपुरी में NH 27 पर सिंध नदी पर स्थित है , जिसकी लंबाई 2.5 किलोमीटर है ।
  • शिवपुरी में सिंध नदी पर मणि खेड़ा या अटल सागर बांध स्थित है ।
  •  भिंड की लाहर तहसील में सिंध नदी पर ददरुआ धाम मंदिर है , जिसे डॉक्टर हनुमान मंदिर कहते हैं ।

कूनो नदी

  • इसकी लंबाई 180 किलोमीटर है ।
  • यह शिवपुरी के पठार से निकलती है तथा श्योपुर , मुरैना से होते हुए , मुरैना में चंबल से मिलती है ।
  • पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान से कूनो नदी प्रवाहित होती है । पालपुर कूनो राष्ट्रीय उद्यान को एशियाई शेर का दूसरा घर कहा जाता है यहां गिर राष्ट्रीय उद्यान से एशियाई शेर लाए जा रहे हैं ।

कुंवारी नदी 

  • इसका उद्गम शिवपुरी जिले से होता है यह सिंध नदी की सहायक है तथा मुरैना में सिंध नदी से मिलती है ।

पहुजा नदी 

  • झांसी से निकलकर शिवपुरी वा दतिया की सीमा पर बहते हुए इटावा के पास सिंध में मिलती है ।

 

मध्य प्रदेश की पांच बड़ी नदियां  

  1. नर्मदा नदी – 1312 किलोमीटर 
  2. चंबल नदी –  965 किलोमीटर 
  3. सोन नदी   – 780 किलोमीटर 
  4. ताप्ती नदी  – 724 किलोमीटर
  5.  बेतवा नदी – 380 किलोमीटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *