Agnipath Scheme  अग्निपथ इंडियन आर्मी भर्ती योजना

  • आज 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की|
  • राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना  में  युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा |
  • इस योजना के संबंध में लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के द्वारा जानकारी दी गई कि अग्निपथ योजना को लागू करने के बाद संपूर्ण भारतीय सेना के जवानों की औसत आयु जो वर्तमान में 32 वर्ष है घटकर 24 से 26 वर्ष हो जाएगी ,जो कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है |
  • अग्निपथ स्कीम से भारतीय सेना के रक्षा बजट में भी भारी कमी होगी | युवाओं को 4 साल के  पश्चात एक निश्चित सेवा निधि प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना में किसी भी तरह की पेंशन प्रदान नहीं की जाएगी 4 साल के बाद भी जवान जो निपुण सक्षम और कर्तव्यनिष्ठ होंगे ऐसे 25% जवानों को सेना 4 साल के बाद भी रखने पर विचार करेगी तथा शेष 75% युवा अग्निवीर भारतीय सेना के साथ 4 साल तक कार्य करेगा उसके पश्चात  किसी भी सेक्टर में कार्य करने के लिए स्वतंत्र होगा वह भारत का एक अनुशासित कर्तव्यनिष्ठ तथा भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने वाला एक युवा होगा जिसे रोजगार की कोई भी कमी नहीं होगी क्योंकि ऐसे युवकों को हर नियोक्ता अपने यहां देखना चाहता है |

 

Agnipath Scheme  अग्निपथ इंडियन आर्मी भर्ती योजना

  • इन युवाओं को भारतीय सेना के द्वारा भी रोजगार उपलब्ध कराने में सहायता की जाएगी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रेजेंटेशन दिया था उसके पश्चात सेना में अग्निपथ स्कीम को शामिल करने पर विचार हुआ |

अग्निपथ स्कीम की मुख्य विशेषताएं 

  1. इस स्कीम के तहत लड़के एवं लड़कियों दोनों को ही तीनों सेनाओं में भर्ती का मौका मिलेगा
  2. अग्निवीर के आवेदन के लिए आयु 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल तक की होनी चाहिए
  3. इस स्कीम के तहत 10वीं या 12वीं पास होते ही युवाओं को एक अच्छा कैरियर उपलब्ध होगा जिसमें एक बेहतर सैलरी और देश सेवा के साथ बेहतर भविष्य भी मिलेगा
  4. अग्नि वीरों के लिए भर्ती में मेडिकल और फिटनेस के लिए वही नियम रहेंगे जो वर्तमान में सेना भर्ती में है
  5. प्रारंभ में अग्नि वीरों को पहले साल 4.76 लाख ₹ का पैकेज मिलेगा तथा चौथे साल के अंत तक यह राशि 6.92 लाख रुपए हो जाएगी 4 साल पूरे होने पर सर्विस की समाप्ति पर एकमुश्त 11.7   रुपए सेवा निधि के रूप में दिए जाएंगे इसके अलावा यदि सर्विस के दौरानअग्निवीर को  शहादत प्राप्त होती है तो परिजन को  एक करोड़ रुपए भी दिया जाएगा सेवा के दौरान अग्निवीर दिव्यांग होता है या गंभीर रूप से घायल होता है तो ऐसी स्थिति में 44लाख रुपए का कवरेज मिलेगा
  6. सेवा निधि पैकेज पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगाया जाएगा
  7. अग्नि वीरों की पहली भर्ती 3 महीने के भीतर ही होगी इस साल पहले बैच में कुल 46,000 अग्नि वीरों की सेना भर्ती  की जाएगी तथा आने वाले वर्षों में यह संख्या अधिक भी हो सकती है
  8. अग्नि वीरों की भर्ती के लिए सेना रैलियों का आयोजन करेगी इसके अलावा कुछ संस्थाओं में जाकर भी कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से तीनों सेनाओं के द्वारा भर्ती की जाएगी खास तौर पर आईटीआई करने वाले युवाओं को विशेष मौके दिए जाएंगे
  9. सेवा मुक्त किए जाने के बाद भी उन्हें सेना द्वारा अन्य स्थानों पर नौकरी हासिल करने के लिए सहायता की जाएगी तथा उन्हें “अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट “जारी किया जाएगा

अग्निपथ स्कीम(अग्निपथ योजना) क्या है

 रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना ,भारतीय वायु सेना एवं भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए नई प्रक्रिया अपनाई  है जिसे अग्निपथ स्कीम या योजना नाम दिया गया है जिसकी घोषणा आज 14 जून 2022 को विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा की गई अग्निपथ भर्ती योजना के अंतर्गत देश के युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए तीनों सेनाओं में भर्ती किया जाएगा जिससे देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे तथा ऐसे युवा जो भारतीय सेनाओं में  थोड़े समय के लिए भर्ती होना चाहते हैं उनके लिए भी नई राह का विकास होगा 

अग्निवीर कौन है

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा आज अग्निपथ स्कीम की घोषणा की गई है जो तीनों सेनाओं में युवाओं की भर्ती से संबंधित है यह भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी तथा भर्ती किए गए युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा

अग्निपथ स्कीम से भर्ती कब होगी तथा योग्यता क्या होगी

 लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने जानकारी प्रदान की इस योजना के तहत पहली भर्ती 90 दिनों के अंदर की जाएगी जिसके लिए रैलियों का आयोजन किया जाएगा तथा कुछ संस्थानों में तीनों सेनाओं के माध्यम से कैंपस आयोजन किए जाएंगे तथा वहां से भर्तियां की जाएंगी लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी के अनुसार अग्नि वीरों का पहला बैच 2023 में तैयार हो जाएगा इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं की उम्र साडे 17 साल से 21 साल तक रखी गई है इस योजना में 10 हफ्ते से 6 महीने तक की ट्रेनिंग का प्रावधान रखा गया है

 

अग्नि वीरों के लिए वेतन ( सैलरी ) कितनी रखी गई है

 अग्निपथ योजना में पहले साल में अग्नि वीरों को 4.76 लाख सालाना पैकेज प्रदान किया जाएगा तथा यह 4 साल में लगभग 6.92  लाख रुपए होगा 4 साल की सेवा के उपरांत 11.7 लाख रुपए सेवा निधि के रूप में प्रदान किए जाएंगे अगर किसी अग्निवीर को शहादत प्राप्त होती है तो उसके परिजन को एक करोड़ रुपए प्रदान किया जाएगा एवं दिव्यांगता की स्थिति में 44 लाख  रुपए प्रदान किए जाएंगे

4 साल की अवधि के बाद अग्निवीर

 4 वर्ष पूरे होने के बाद योग्यता, निपुणता ,फिटनेस के आधार पर केवल 25% अग्नि वीरों को नियमित रूप से रखने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा जिसके बाद वह अगले 15 वर्षों की पूर्ण अवधि के लिए अपनी सेवाएं दे सकेंगे  साथ ही पहले 4 वर्षों को अंतिम पेंशन लाभ निर्धारण के लिए ध्यान में रखे जाने की संभावना कम बनती है तथा शेष 75% अग्नि वीरों को सेना अपनी इच्छा अनुसार दूसरे कैरियर में जाने के लिए सहायता प्रदान करेगी तथा उन्हें अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ऐसे युवाओं को देश की कोई भी कंपनी निगम मंडल रखने में अपने को गौरवान्वित महसूस करेंगे क्योंकि यह अग्निवीर युवा अनुशासित कर्तव्यनिष्ठ तथा अपनी धुन के पक्के युवा होंगे

अग्निपथ योजना का उद्देश्य

 इस योजना को बनाने का उद्देश्य रक्षा बजट को कम करना पेंशन बिल में वेतन कंपोनेंट को कम करना जोकि वर्तमान में कुल 5.25 लाख करोड़ रुपए की वार्षिक रक्षा बजट का लगभग आधा हिस्सा है इस बजट का उपयोग भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए तथा अधिक संख्या में भर्ती के लिए किया जा सकता है इस योजना से भारतीय सेना के जवानों की औसत आयु जो वर्तमान में 32  वर्ष है इस योजना के बाद घटकर 26 वर्ष हो जाएगी बहुत बड़ा फायदा है 

अग्निपथ योजना की आलोचना

 इस योजना को पहले ही दिन अनेक स्तरों पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा है कई रक्षा विशेषज्ञ एवं अधिकारियों का कहना है कि युद्ध के लिए एक सैनिक को प्रशिक्षित करने में 7 से 8 साल का समय लगता है ऐसी स्थिति में 4 साल में सैनिक तैयार करना आसान नहीं है और तैयार होने के बाद वह सेना में भी नहीं रहेगा और युवा 4 साल की मानसिकता को लेकर सेना में भर्ती होंगे तो इसके दूरगामी परिणाम क्या होंगे यह हमें समय पर ही छोड़ देना चाहिए 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *