राजगढ़ जिला 

  • राजगढ़ जिला (District Rajgarh), भोपाल संभाग के अन्‍तर्गत आता है जिसका मुख्‍यालय राजगढ़ में है।
  • राजगढ़ जिला (District Rajgarh) का प्राचीन नाम झनझनीपुर था। वास्‍तव में नेवज नदी के समीप का स्‍थान जो वर्तमान में म.प्र. के राजगढ़ जिला (District Rajgarh) में है, को भील जाति द्वारा बसाया गया तथा इसका नाम झनझनीपुर रखा गया। साथ ही यह प्राचीन उमटवाड़ी के नाम से भी प्रसिध्‍द था।
  • राजगढ़ का पुराना नाम कनकीपुर भी था।
  • सन् 1640 में उमट परमार वंश के रावत मोहनसिंह ने भीलों को शिकस्‍त दी तथा अपनी राजधानी में स्‍थापित की।
  • सन् 1766 में महाराजा गजसिंह ने अपने पुत्र राजसिंह के नाम पर राजगढ़ नगर को बसाया।
  • राजगढ़ से निकलने वाली ‘’नेवज नदी’’ को शास्‍त्रों में ‘’निर्विन्‍ध्‍या’’ कहा जाता है।

राजगढ़ जिला (District Rajgarh) का गठन

गठन

वर्ष 1956

मुख्‍यालय

राजगढ़

क्षेत्रफल 

6153 वर्ग कि.मी. (25वाँ स्‍थान)

प्रमुख नदियाँ

पार्वती, नेवज, अजनार, दूधी, सोनार, कालीसिंध

मध्य प्रदेश का पुनर्गठन पर अधिक जानकारी के लिए

Click here 

राजगढ़ जिला के सीमावर्ती जिले

उत्‍तर

राजस्‍थान

दक्षिण

शाजापुर

दक्षिण-पूर्व

सीहोर

पश्चिम

आगर-मालवा

 

राजगढ़ जिला में ग्रामों की संख्‍या

1728 ( 51 गैर-आबादी)

राजगढ़ जिला में तहसील

07 (जीरापुर, खिलचीपुर, राजगढ़, ब्‍यावरा, सारंगपुर, न‍रसिंहगढ़, पचोर)

राजगढ़ जिला में विकासखण्‍ड

06 (राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर, ब्‍यावरा, नरसिंहपुर, सारंगपुर)

जनसंख्‍या

15,45,814 (19वाँ स्‍थान)

जनसंख्‍या घनत्‍व

251 प्रति वर्ग कि.मी. (17वाँ स्‍थान)

दशकीय जनसंख्‍या वृध्दि दर

23.26%

लिंगानुपात

956 प्रति हजार पुरूष

शिशु लिंगानुपात

920 प्रति हजार बालक

कुल साक्षरता दर

61.21% (44वाँ स्‍थान)

पुरूष साक्षरता दर

73.02%

महिला साक्षरता दर

48.95%

राजगढ़ जिला (District Rajgarh) स्थित कुंडलिया बांध
राजगढ़ जिला (District Rajgarh) स्थित कुंडलिया बांध

राजगढ़ जिला (District Rajgarh)  का सामान्य ज्ञान

  • ‘मालवा का कश्‍मीर’ कहा जाने वाला चिड़ी खो वाइल्‍ड लाइफ सेंक्‍चुरी (1978 में स्‍थापित) स्थित है।

  • चिड़ी खो झील के पास ही जामुन खो तथा अंधियार खो भी स्थित है।

  • राजगढ़ के ब्‍यावरा को राजमार्गो का चौराहा कहा जाता है।

  • राजगढ़ जिले के सारंगपुर में बाजबहादुर और रानी रूप‍मति की प्रेमगाथाओं से जुड़ा स्‍मारक है तथा तालाब में पुरा शैली में बना रानी रूप‍मति का मकबरा है।

  • देश में पहली बार जिला स्‍तर पर मानव विकास रिपोर्ट बनाने की शुरूआत म.प्र. के राजगढ़ जिले में की गई। राजगढ़ जिले में मानव विकास रिपार्ट को 1995 में प्रस्तुत किया।

  • राजगढ़ जिला में मालवा संस्‍कृति का विस्‍तार है।

  • राजगढ़ जिला के झिरी ग्राम में संस्‍कृत भाषा बोली जाती है।

  • राजगढ़ जिला की नरसिंहगढ़ तहसील की चिडी खो को मालवा का कश्‍मीर कहा जाता है।

  राजगढ़ जिला (District Rajgarh) के धार्मिक स्‍थल एवं पर्यटन स्‍थल

धार्मिक स्‍थल – पशुपतिनाथ मंदिर (धरैल पहाड़ी), श्‍यामजी (सांका) मंदिर, हनुमान मंदिर (भामगढ़), जलपामाता मंदिर, बैजनाथ महादेव मंदिर, खोयारी का शिव मंदिर, जल मंदिर, सोलह खंबा मंदिर, शाका श्‍यामजी का मंदिर आदि।

पर्यटन स्‍थल – राजगढ़ दुर्ग, श्‍याम जी की छतरी, नरसिंहगढ़ का किला, छागोड़ा की गुफाएँ, परसराम तालाब, नपनेरा झील, चापीडेम, चिड़ी खो, अंधियार खो, जामुन खो आदि।

 

  • विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की रिपार्ट के अनुसार 2007 में प्रदेश में सबसे अधिक कैंसर के मरीज म.प्र. के राजगढ़ जिला में है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का मुख्‍यालय जिनेवा (स्‍वीट्ज़रलैण्‍ड) में स्थित है।

  • म.प्र. में तम्‍बाकू का सर्वाधिक सेवन करने वाला  राजगढ़ जिला  है। म.प्र. में सर्वाधिक तम्‍बाकू का उत्‍पादन रीवा जिले में होता है। भारत में तम्‍बाकू अनुसंधान केन्‍द्र राजमुंद्ररी (आंध्रप्रदेश) में स्थित है।

  • सारंगपुर शहर कालीसिंध नदी के किनारे स्थित है।

  • नरसिंहगढ़ शहर सोनार नदी के किनारे स्थित है।

  • नरसिंहगढ़ शहर की स्‍थापना 1681 में दीवान परसराम के द्वारा की गई थी।

  • नरसिंहगढ़ किले पर खिलजी शासकों का शासन रहा था।

  • नरसिंहगढ़ के राजकुमार चैनसिंह जी न‍रसिंहगढ़ रियासत के थे। 24 जून 1824 को सीहोर जिले में शहीद हुए।

  • छोटा महादेव और बड़ा महादेव का मंदिर नरसिंहगढ़ शहर में स्थित है। शरद ऋतु में सावन में भोलेनाथ का मेला लगता है।

  • राजगढ़ जिला (District Rajgarh) में कुल 5 विधान सभा क्षेत्र है।

नरसिंहगढ़ ब्‍यावरा खिलचीपुर सांरगपुर राजगढ़

 

  • म.प्र. का रेगिस्‍तानी जिला राजगढ़ जिला  है। परंतु म.प्र. में सर्वाधिक संख्‍या में ऊंट मंदसौर जिले में पाये जाते है।

  • नरसिंहगढ़ में पीलूखेड़ी औधोगिक केन्‍द्र भी स्थित है। पीलूखेड़ी में कोको कोला प्‍लांट भी स्थित है।

  • राजगढ़ जिला का पुरातात्विक संग्रहालय राजगढ़ जिला में स्थित है। इसकी स्‍थापना 1975-76 में की गई।

  • नरसिंहगढ़ के किले में पूरा नरसिंहगढ़ बसा हुआ है।

  • राजगढ़ किले का निर्माण परमार राजा रावत मोहनसिंह ने सत्रवीं शताब्‍दी में नेवज नदी के किनारे किया था। इस किले में विनय महल, रंग महल, बादल महल, नरसिंह महल, इंद्र महल है।

  • राजगढ़ जिला में मुख्‍य झील परसराम तालाब, चिड़ी खो, नापानेरा और छापीडैम है।

  • राजगढ़ में कबरा की गुफा और छगोड़ा की गुफा स्थित है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा जून 2018 में मोहन पुरा डेम का उद्घाटन किया गया। मोहन पुरा डेम नेवज नदी पर बना हुआ है।

  • कुण्‍डलियां डेम कालीसिंध नदी पर स्थित है।

  • मध्यप्रदेश में सिंचाई परियोजना पर अधिक जानकारी के लिए Click here 
  • स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान की शुरूआत सितंबर 2019 में राजगढ़ से की गई।

  • राजगढ़ जिला  में भारत का पहला सौर ऊर्जा पार्क गणेशपुरा है। 

  • प्रसंग पत्रिका संम्‍पादन राजगढ़ जिला से होता है।

  • राजगढ़ जिला में क्‍लाइमैट स्‍मार्ट योजना लागू है।

  • विजयपुर उर्वरक/गैस राजगढ़ जिले में स्थित है।

लेखक – मनोज प्रताप सिंह सिसोदिया

                              

1 thought on “राजगढ़ जिला।District Rajgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *