मध्य प्रदेश में जिला एवं सत्र न्यायालय में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जिसके लिए अभ्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर 2021 से शुरू होंगे तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 रखी गई है कुल 1255 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी

किन पदों पर भर्ती होगी

शीघ्र लेखक(Stenographer)  ग्रेड 2 और ग्रेड 3

शीघ्र लेखक(Stenographer) ग्रेड 3 (कोर्ट मैनेजर स्टाफ)

सहायक ग्रेड 3 

सहायक ग्रेड 3 (English knowing) पदों पर भर्ती की जाएगी जो निम्न प्रकार 

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में निम्न पदों पर भर्ती
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में निम्न पदों पर भर्ती

शैक्षणिक योग्यता

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

आयु गणन एवं शुल्क

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट पदों के लिए आयोग गणना एवं शुल्क

भर्ती प्रक्रिया योजना

सभी पदों की भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों में होगी

1. प्रारंभिक परीक्षा (ऑनलाइन)

2. मुख्य परीक्षा टाइपिंग टेस्ट तथा शीघ्र लेखन टेस्ट

प्रारंभिक परीक्षा का पाठ्यक्रम निम्नानुसार है

Syllabus No of Questions Marks
G.K.+G.S. ,Including G.K. of M.P.      30 30
Maths+Reaso      20 20
General Hindi       10 10
English Knowledge       20 20
Computer Knowledge       20 20
Total Question & Marks      100 100

परीक्षा 2 घंटे की होगी 

महत्वपूर्ण बिंदु

1. मध्य प्रदेश रोजगार कार्यालय में पंजीयन होना आवश्यक है

2. एक अभ्यार्थी एक पद के लिए आवेदन कर सकता है एक से अधिक पद पर आवेदन करने पर आवेदन निरस्त हो जाएगा

पदों पर वेतनमान

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पदों का वेतनमान

अधिक जानकारी के लिवेबसाइट विजिट करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *